fbpx
क्राइमचंदौली

chandauli News : पांच पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, पैदल ही पशुओं को लेकर जा रहे थे बिहार

चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने बुधवार को कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 12 राशि गोवंश को मुक्त कराया। तस्करों के पास से एक चाकू बरामद हुआ। तस्कर जंगल के रास्ते पैदल ही पशुओं को हांक कर बिहार ले जा रहे थे।

 

प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि तस्कर पैदल ही पशुओं को लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस बल के साथ कोइलरवा हनुमान जी के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली गई। पुलिस को देखकर पशु तस्करों ने भागने के प्रयास किया, लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से 12 गोवंश मुक्त कराए गए। तस्करों के पास से तमंचा बरामद किया गया। तस्करों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ पशु क्रुरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम मे उपंनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, अनंत कुमार भार्गव, विजय राम, हेड कांस्टेबल रामजी यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Back to top button