
मिर्जापुर। सड़क हादसे में अपने को खो चुका परिवार न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है। इंसाफ मिलने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि जिस वाहन से दुर्घटना हुई वह पुलिसकर्मी का है। मामला मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत लिझरी गांव का है।
लिझरी गांव निवासी महेंद्र पांडेय विगत 24 जून को रस्तोगी तालाब से शिव मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही अपाचे बाइक ने जोरदार धक्का मार दिया। घटना के बाद बाइक सवार युवक वाहन छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद परिजन घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए जहां थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस वाहन को थाने ले गई। परिजनों का आरोप है कि जिस बाइक से दुर्घटना हुई वह पुलिसकर्मी की है। इस वजह से पहले तो पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। काफी प्रयास के बाद मुकदमा दर्ज भी हो गया तो कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। थाने के सिपाही कहते हैं कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। पीड़ित परिवार ने महकमे के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की मांग की है।