
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के तम्मागढ़ गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से शंभुनाथ उपाध्याय की रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई। उसमें रखा राशन, कपड़ा, चारपाई, बिस्तर आदि घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। क्षेत्रीय लेखपाल दीपा चौबे ने अगलगी की जांचकर रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
तम्मागढ़ गांव निवासी शंभूनाथ उपाध्याय शनिवार की देर शाम भोजन करने के बाद रिहायशी मड़ई के समीप परिवार सहित सो गए। देर रात अचानक मड़ई धू-धूकर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी में पांच क्विटल गेहूं, छह क्विंटल चावल, चारपाई, बिस्तर, बच्चों की किताबें सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। समाजसेवी संजय उपाध्याय पीड़ित परिवार से मिले।