fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तस्करों से फोन पर डील करने वाले दीवान पर एफआईआर, वायरल हुआ था आडियो

चंदौली, आडियो वायरल, दीवान पर मुकदमा
  • तस्करों की गाय छोड़ने के लिए पैसे मांग रहा था चकरघट्टा थाने का दीवान सीओ की तहरीर पर दीवान पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा मामले की विवेचना कर रहे उच्चाधिकारी, विभागीय कार्रवाई तय
  • तस्करों की गाय छोड़ने के लिए पैसे मांग रहा था चकरघट्टा थाने का दीवान
  • सीओ की तहरीर पर दीवान पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा
  • मामले की विवेचना कर रहे उच्चाधिकारी, विभागीय कार्रवाई तय

 

चंदौली। पशु तस्करों से फोन पर रिश्वत की डील करने वाले चकरघट्टा थाने के दीवान के खिलाफ महकमे ने कड़ा एक्शन लिया है। सीओ की तहरीर के आधार पर आरोपित दीवान को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उच्चाधिकारी मामले की विवेचना कर रहे हैं। ऐसे में उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। सोशल मीडिया में आडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए।

आरोपित दीवान

सोशल मीडिया में आडियो वायरल हुआ था। इसमें दो लोग आपस में बात कर रहे हैं। दोनों के बीच पशुओं को छोड़ने के लिए पैसे की डील हो रही है। इसमें एक तरफ से चकरघट्टा थाने में तैनात दीवान संजय यादव की ओर से पशु तस्करों से रिश्वत की डील करने की बात सामने आई। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले की प्राथमिक जांच कराई। इस पर आरोप सही पाए गए। इस पर सीओ नौगढ़ कृष्णमुरारी शर्मा ने तहरीर देकर आरोपित दीवान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपित दीवान पहले जीआरपी मुगलसराय में रह चुका है।

आरोपित दीवान

पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के मामले

पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कंदवा थाना समेत सीमा पर स्थित कई थानों के पुलिसकर्मियों के शराब व पशु तस्करों के साथ डील के आडियो-वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस पर आरोपित पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर चुकी है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Back to top button