चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास शुक्रवार को कार और बाइक की टक्कर हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवार युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। बुलाने पर आए युवकों ने कार सवारों को पीट दिया। आरोप है कि कार में बैठी महिला का पर्स और मंगलसूत्र भी छीन लिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर शहाबगंज थाने में मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना की कवरेज को गए पत्रकारों से सीओ चकिया उलझ गए। पत्रकारों को कवरेज करने से रोकने लगे। बहरहाल एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
बिहार निवासी आजाद सिंह अपने पिता हौसिला सिंह के साथ बहन अनिता सिंह को कार से ससुराल छोड़ने जा रहे थे। बड़ौरा गांव के सामने यशपाल भारती की बाइक कार से टकरा गई। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। यशपाल ने फोन कर अपने साथियों आदित्य कुमार, धनराज और रमेश भारती को बुला लिया। सभी ने मिलकर कार सवारों की पिटाई कर दी। आरोप है कि कार सवार अनिता सिंह की मंगलसूत्र और पर्स भी छीन लिया, जिसमें 15 हजार नकदी थी। हालांकि दुर्घटना में घायल बाइक सवार यशपाल भारती और रमेश को शहाबगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है। कार सवार आजाद सिंह और अनिता की तहरीर पर शहाबगंज थाने में 39/23 धारा 323/379/427/504 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं मारपीट में शामिल आदित्य कुमार और धनराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।