fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नाली के विवाद में बहा खून, मारपीट में एक की मौत, छह पर मुकदमा

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर नई बस्ती में बुधवार रात पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट में 35 वर्षीय शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि मारपीट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके चलते कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह और सीओ आशुतोष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

घटना की शुरुआत बुधवार शाम करीब आठ बजे हुई जब पानी निकासी को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। यह विवाद पुरानी समस्या से जुड़ा था, क्योंकि जलीलपुर नई बस्ती में पानी निकासी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। बताया जा रहा है कि पहले दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच बहसबाजी हुई, जिसके बाद एक पक्ष के कुछ युवक पहुंचे और दूसरे पक्ष के शाहिद की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

परिजन शाहिद को पहले निजी अस्पताल ले गए, फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहिद की मौत से इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पानी बहाने को लेकर सुबह ही दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। उसके बाद मारपीट हो गई। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Back to top button