
चंदौली। जिले से बिहार में खाद की तस्करी हो रही है। कृषि विभाग की टीम और पुलिस ने गुरुवार को चंदौली से ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर बिहार भेजी जा रही 75 बोरी खाद बरामद की। इस पर ट्रैक्टर चालक के साथ ही कृषक सेवा केंद्र व खाद भंडार संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ट्रैक्टर व खाद को सीज कर कृषि प्रक्षेप में खड़ा करवा दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि शिकायत मिली कि जमनीपुर नरौजा स्थित आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र व मेसर्स दीना खाद भंडार से खाद की तस्करी की जा रही है। इस पर टीम के साथ दुकान पर छापेमारी की गई। पता चला कि ट्रैक्टर-ट्राली खाद लादकर रवाना हो चुकी है। इस पर पुलिस की मदद से घेरकर चंदौली से ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर 55 बोरी यूरिया व 20 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट खाद लदी थी। चालक ने अपना नाम सैयदराजा थाना के सेरुका गांव निवासी अंकित सिंह पुत्र अनिल सिंह बताया। वाहन चालक अंकित सिंह के साथ ही जमनीपुर निवासी दीनानाथ सिंह व दिनेश सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।