चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने सकलडीहा विकास खंड के ग्राम पंचायत खोर की महिला सफाईकर्मी साजदा बेगम को निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ ने मंगलवार को गांव का निरीक्षण किया तो लापरवाही की पोल खुल गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला सफाईकर्मी कभी गांव में नहीं आती। यदा-कदा उसका पति गांव में आकर साफ-सफाई करता है।
डीपीआरओ खोर पहुंचे तो सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के सामने गंदगी नजर आई। गांव में नियुक्त सफाईकर्मी साजदा बेगम सभी गांव में नहीं आती। उसका पति यदा-कदा आकर आधी अधूरी सफाई कर चला जाता है। डीपीआरओ के निरीक्षण में भी गांव में गंदगी देखने को मिली। लिहाजा लापरवाही पर महिला सफाईकर्मी साजदा बेगम को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए सहायक विकास अधिकारी को जांच सौंप दी गई है।