तरुण भार्गव
चंदौली। शासन की लाख सख्ती के बावजूद धान खरीद में तमाम तरह की खामियां व धांधली सामने आ रही है। किसानों ने धान क्रय केंद्र पर चोरी रंगे हाथ पकड़ी। मामला चकिया तहसील के गांधीनगर का है। इस संबंध में चकिया कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। घपलेबाजी में केंद्र प्रभारी व मकान मालिक की भूमिका सवालों के घेरे में है।
भुक्तभोगी किसानों के अनुसार क्रय केंद्र पर रखा किसानों का धान बोरों में भरते समय चोरों को रंगे हाथ पकड़ा। एक भागने में सफल हो गया। आक्रोशित किसानों ने चकिया कोतवाली में घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा प्रशासन से न्याय की मांग की है। आरोप लगाया कि इसमें केंद्र प्रभारी व मकान मालिक का भूमिका संदिग्ध है। किसान विकास मंच के नेता रामअवध यादव ने कहा कि किसानों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे प्रभारी व मकान मालिक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।