
चंदौली। नसों से जुड़ी किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या से परेशान लोग कल यानी मंगलवार को मुख्यालय के स्टेट बैंक के पास स्थित ईशान स्पेशलिटी क्लिनिक में पीजीआई लखनऊ से जुड़े वरिष्ठ न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डा. कुमार आशीष से उचित परामर्श ले सकते हैं। चिकित्सक दोपहर 12 से शाम चार बजे तक उपलब्ध रहेंगे। मरीज 9369610744 पर फोन कर अपना नंबर लगा सकते हैं।
नसों की गंभीर समस्या से परेशान मरीजों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. कुमार आशीष से मिलकर कमर दर्द, सिर दर्द, माइग्रेन, मिर्गी रोग, बेहोशी, चक्कर आना, रीढ़ की हड्डी की चोट, कमर और गर्दन दर्द, दिमागी बुखार, लकवा, रीढ़ की हड्डी और दिमाग की टीबी, स्पाइनल ट्यूमर जैसे गंभीर मर्ज का इलाज करा सकते हैं। मुख्यालय के स्टेट बैंक के पास स्थित ईशान क्लिनिक में डा. कुमार आशीष मौजूद रहेंगे, जो नसों से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का सफल इलाज कर चुके हैं।