
चंदौली। पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन न मिलने से मरीज के परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने डीएम और एसपी से बात की। उनकी पहल के बाद शव वाहन मिला। इसके बाद परिजन शव लेकर अंत्येष्टि के लिए रवाना हुए।
चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अमित कुमार 22 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव वाहन न मिलने से नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व सीएमओ डा. युगल किशोर राय से वार्ता की। उन्होंने तत्काल शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग की। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने शव वाहन उपलब्ध कराया तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, राजेश यादव, केपी यादव, पिंटू आदि उपस्थित रहे।