fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे, एमएलसी बोले, छात्रों को पढ़ाई में होगी सहूलियत

चंदौली। चकिया क्षेत्र के बरहुआ स्थित मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय  में बुधवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बीए, एमए के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने 51 छात्रों को स्मार्टफोन व एमए के 34 छात्रों को टैबलेट प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन व टैब से पढ़ाई सहूलियत होगी। इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं। उन्होंने महाविद्यालय में अपने निधि से कक्ष निर्माण कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी डा रामअधार जोसेफ ने कहा की स्मार्ट फोन व टैब का सही उपयोग करके छात्र देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। एमएलसी ने महाविद्यालय में बने कंप्यूटर कक्ष का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस दौरान राधेश्याम द्विवेदी, चंद्रशेखर पांडेय, उपेंद्र पांडेय, निखिल पटेल,सुधांशु,  विनोद सिंह, जूही सिंह, अनामिका समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button