चंदौली। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आरके नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी की ओर से शुक्रवार को शहाबगंज क्षेत्र के सेमरा गांव में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों के आंखों की जांच हुई। वहीं 542 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इस अवसर पर रीता पांडेय ने कहा कि सेवाकार्य बिना किसी भेदभाव के सबके लिए करना चाहिए। जिन्हें सहायता की आवश्यकता है वे सभी अपने है, उनमें कोई अंतर नहीं करना। अपने लोगों की सेवा उपकार नहीं है वरन हमारा कर्तव्य है। सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी ने कहा कि अपने समाज की सर्वांगीण उन्नति हमारी प्रतिज्ञा है। इसलिए जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक हमें सतत् भाव से यह सेवा कार्य करते रहना है। एकांत में आत्मसाधना, लोकांत में परोपकार, यही व्यक्ति के जीवन का और हमारे कार्य का स्वरुप है। रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि यह अपना देश है, इसलिए हम कार्य करते हैं। जो पीड़ित, वो अपने, सब के लिए कार्य करना है। इस दौरान डा.अमरेश, डा.शहजाद, राजेश सिंह रिंकू, सुमंत कुमार मौर्य, मन्टू सिंह, अमित सिंह, दिलीप गुप्ता, तसलीम भाई, मोनू भगत, नरेन्द्र भूषण तिवारी, विरेन्द्र भूषण तिवारी, बबलू, चन्द्रशेखर शाहनी, विनोद कुमार मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संचालन पंडित रामबोला तिवारी ने और आभार सुबाष विश्वकर्मा ने किया।