
चंदौली। बिजली विभाग की टीम ने चहनियां कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। कार्रवाई से बकायेदारों में खलबली मची रही।
बिजली विभाग की टीम ने जेई सुभाष यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उपभोक्ताओं के बिलों की जांच की गई और विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई, जिनका बकाया 50,000 रुपये से अधिक था। ऐसे कई बकायेदारों के कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए।
जेई सुभाष यादव ने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल लंबित है, वे जल्द से जल्द भुगतान कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की, ताकि उन्हें इस प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।