fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मांगों को लेकर बिजलीकर्मी मुखर, कार्य बहिष्कार कर निकाला जुलुस, बोले, समझौता लागू करे सरकार

चंदौली। दिसंबर में ऊर्जा मंत्री के साथ वार्ता के क्रम में हुए समझौते को अब तक लागू न किए जाने से बिजलीकर्मियों में नाराजगी है। बिजलीकर्मियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए पीडीडीयू नगर में धरना-प्रदर्शन व जुलूस निकालकर विरोध जताया। इस दौरान सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द समझौते को लागू किया जाएगा। केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आगे आंदोलन जारी रखा जाएगा।

 

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अमर सिंह पटेल ने बताया कि दिसंबर माह में आंदोलन किया गया था। इसमें मुख्ययमंत्री व ऊर्जा मंत्री के सलाहकार के साथ चौदह बिंदुओं पर एक समझौता हुआा था। उसे लागू करने के लिए ऊर्जा मंत्री ने पंद्रह दिनों का समय मांगा था, लेकिन आज १११वां दिन है। हालांकि उस समझौते को लागू करने की दिशा में आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में दोबारा आंदोलन शुरू किया गया है। केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार संगठन की ओर से कार्य बहिष्कार व आंदोलन किया जाएगा।

Back to top button