fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : करेंट से बिजलीकर्मी की मौत, केबल शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, शटडाउन के बावजूद दौड़ गया करेंट

चंदौली। पीडीडीयू नगर के लाठ नंबर दो पानी टंकी के समीप केबल शिफ्टिंग के दौरान बिजलीकर्मी करेंट की चपेट में आ गया। उसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

शनिवार को पीडीडीयू नगर के लाठ नं 2 पानी टंकी के समीप केबल शिफ्टिंग का काम चल रहा था। लोहे के केबल को हटाकर फाइबर का केबल लगाने का काम चल रहा था। बिहार के भभुआ के सोनहन थाना के रामपुर गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र नागेंद्र प्रसाद (25 वर्ष) पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। उसी दौरान अचानक झटका लगा और बिजलीकर्मी अचेत होकर पोल पर ही लटक गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बिजली कर्मी को आननफानन में समीप स्थित अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बिजलीकर्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि ट्रामा सेंटर ले जाते समय बिजलीकर्मी ने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना रहा कि केबल शिफ्टिंग काम के चलते बिजली शटडाउन लिया गया था। इसके बावजूद केबल में अचानक कैसे करेंट प्रवाहित होने लगा, इसकी जांच कराई जानी चाहिए।

Back to top button