
चंदौली। ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार 20 फरवरी को प्रत्याशियों का नामांकन होगा। वहीं दो मार्च को मतदान और चार को मतों की गिनती होगी। इसके लिए ब्लाक स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों की ओर से इसकी सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।
ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए 20 फरवरी को नामांकन, 21 को नामांकन पत्रों की जांच, 22 को नामांकन वापसी, इसके बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन, दो मार्च को मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक और चार मार्च को सुबह आठ से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ओर से सूचना प्रसारित की जाएगी। ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व तहसील कार्यालयों के सूचना पट्टों पर इसके बाबत सूचना अंकित की जाएगी। ताकि सभी अवगत हो सकें। प्रचार-प्रसार व मतदान की प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत पूरा करने का निर्देश दिया गया है।