fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : परिषदीय शिक्षकों को आनलाइन व्यवस्था के लिए मनाने की कवायद, स्कूलों में पहुंचे बीएसए, किया जागरूक

चंदौली। बेसिक शिक्षा विभाग आनलाइन हाजिरी समेत अन्य डिजिटल व्यवस्था का विरोध कर रहे शिक्षकों को मनाने की कवायद में जुट गया है। अधिकारी स्कूलों में जाकर शिक्षकों को इसके बाबत जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में बीएसए श्रीप्रकाश सिंह ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पठन-पाठन देखा। वहीं शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी के बाबत जागरूक किया। उन्होंने प्रेरणा पोर्टल की भांति इसे भी शिक्षकों के लिए अनुकूल और फायदेमंद बताया।

 

बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर, कंपोजिट विद्यालय जगदीशसराय, कंपोजिट विद्यालय मधुपुर, प्राथमिक विद्यालय कटसिला, प्राथमिक विद्यालय बिछियां प्रथम और द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में पटन-पाठन की व्यवस्था देखी। उन्होंने शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी व डिजिटल व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इससे शिक्षकों का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होगा। सरकार व शासन शिक्षकों के हितों को लेकर गंभीर है। डिजिटल प्रणाली से पादर्शिता आएगी। वहीं शिक्षकों को सहूलियत भी होगी। दरअसल, शासन स्तर से शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू कर दी है। पंजिकाओं को डिजिटल किया गया है। इनमें शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थिति, प्रवेश, मध्याह्न भोजन, समेकित निश्शुल्क सामग्री वितरण, स्टाक पंजिका, आय व व्यय एवं इश्यू बैठक, निरीक्षण, पुस्तकालय एवं पंजिका, पत्र व्यवहार, बाल गणना, खेलकूद पंजिकाएं शामिल हैं। इसमें सूचानाएं समय से अपडेट करने के निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज शिक्षक को दिए गए हैं। इसके विरोध में शिक्षक लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि उनकी पहले की अन्य मांगों पर विचार किया जाए। इसके बाद आनलाइन हाजिरी इससे संबंधित अन्य आदेशों का पालन करेंगे।

Back to top button