चंदौली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को बेसिक एजुकेशन देकर स्कूलों के लिए तैयार को ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की जाएगी। जिले में 128 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से पत्र जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संविदा पर नियुक्त होने वाले ईसीसीई एजुकेटर को प्रति माह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
अर्हताएं और कार्य
ईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए यूजीसी के मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एनटीटी/सीटी (नर्सरी)/डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु एक जुलाई 2024 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ईसीसीई एजुकेटर के दायित्व
3 से 6 साल तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना, बच्चों के विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वस्तु, वातावरण, पेड़-पौधों, पक्षी जानवरों आदि विधियों के जरिये सिखाना। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ बच्चों के लिए खेल, नाटक, पिकनिक, क्षेत्र भ्रमण, सगीत, हाथ के कार्य आदि के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने समेत अन्य जिम्मेदारियां रहेंगी।
चयन के लिए गठित होगी कमेटी
शासन ने जेम पोर्टल के जरिये सेवा प्रदाता कंपनी के चयन का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन के एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नामित सीडीओ अथवा एडीएम अध्यक्ष, डायट प्राचार्य सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, डीपीओ और जिलाधिकारी की ओर से नामित दो अन्य सदस्य शामिल होंगे।