
चंदौली। बलुआ थाना अंतर्गत चहनियां कस्बा में गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में 75 वर्षीय दवा व्यवसायी राजनारायण त्रिपाठी की मौत हो गई। वह अपने पोते के साथ चहनियां में संचालित मेडिकल स्टोर बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी निर्मला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
राजनारायण त्रिपाठी का चहनियां कस्बा में दो मेडिकल स्टोर और क्लीनिक है। वह गुरुवार की रात मेडिकल स्टोर बंद होने के बाद अपने 18 वर्षीय पोते दिव्यांश के साथ स्कूटी पर बैठकर घर जा रहे थे। कस्बा में ही बाइक सवार ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। राजनारायण और दिव्यांश स्कूटी सहित सड़क पर गिर गए। दिव्यांश के पैर में जबकि राजनाराण के सिर में चोट आई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन राजनाराण को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।