fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद, मात्र 5 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण, डीएम ने लापरवाही पर दी चेतावनी

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर तहसील में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान 73 प्रार्थना पत्र आए। इनमें मात्र 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी ने राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे हैं और समस्या का समाधान नहीं हो रहा। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल बुलाकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि एक दिन के भीतर सभी लंबित मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

कार्यक्रम के दौरान एक महिला शिकायतकर्ता शुगर लेवल कम होने के कारण सभागार के बाहर बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने तुरंत डॉक्टरों की टीम को बुलाकर महिला का इलाज कराया। स्वास्थ्य में सुधार के बाद महिला को सरकारी वाहन और लेखपालों के साथ सुरक्षित घर पहुंचाया गया।

 

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान केवल कागजों में न किया जाए, बल्कि मौके पर जाकर समस्याओं का निपटारा किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, तहसीलदार संजय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button