
चंदौली। जीआरपी डीडीयू थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह का तबादला हो गया है। जीआरपी में समयावधि पूरी होने के कारण उन्हें वापस नागरिक पुलिस में भेज दिया गया है। सुरेश कुमार सिंह सतर्कता अधिष्ठान में आमद कराएंगे। हालांकि अभी तक डीडीयू थाना प्रभारी के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। थाना प्रभारी के तौर पर इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह का कार्यकाल मिला जुला रहा। रेल के जरिए हो रही तस्करी पर लगाम लगाने की भरसक कोशिश की। बड़ी मात्रा में हवाला कारोबार से जुड़े रुपये पकड़े गए, तो तस्करी कर ले जाया जा रहा सोना भी बरामद हुआ।