fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : छोटी घटनाओं को हल्के में न लें, करें त्वरित कार्रवाई, आईजी ने दिए निर्देश

नवागत पुलिस महानिरीक्षक ने चंदौली का किया दौरा, कानून व्यवस्ता का जाना हाल बोले, महिला अपराधों के मामले में करें प्रभावी कार्रवाई, अराजक तत्वों पर रखें नजर हिस्ट्रीशीटरों और टाप-टेन अपराधियों की सूची बनाकर करें सख्त कार्रवाई

  • नवागत पुलिस महानिरीक्षक ने चंदौली का किया दौरा, कानून व्यवस्ता का जाना हाल
  • बोले, महिला अपराधों के मामले में करें प्रभावी कार्रवाई, अराजक तत्वों पर रखें नजर
  • हिस्ट्रीशीटरों और टाप-टेन अपराधियों की सूची बनाकर करें सख्त कार्रवाई

 

चंदौली। नवागत पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र (आईजी) मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को चंदौली का दौरा किया। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में शारदीय नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे ड्यूटी पर रहते हुए अनिवार्य रूप से बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, और डंडा आदि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। साथ ही, छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करें। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। कहा कि महिला सुरक्षा के मद्देनजर “मिशन शक्ति अभियान (फेज-05)” के तहत महिला बीट अधिकारी की ओर से सार्वजनिक स्थानों, कस्बों और गांवों में चौपाल आयोजित की जाए। इसके अलावा, एंटी रोमियो टीमों को लगातार क्षेत्र में गश्त करने और मनचलों एवं अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। पुलिस को सतर्क रहते हुए छोटी घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई करनी होगी। साथ ही, पुलिस को अवैध शराब, पशु तस्करी और अन्य पेशेवर अपराधियों पर नजर रखी जाए। “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को प्रोत्साहित करें। “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत, गंभीर अपराधों के मामलों में दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए अभियोजन और मॉनिटरिंग सेल को समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के साथ सभी सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Back to top button