fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम ने परीक्षा केंद्र पर देखी व्यवस्था, बोले, सभी कर्मियों के लिए आईकार्ड जरूरी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सोमवार को आदर्श इंटर कालेज माटीगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही सीसीटीवी कैमरा आदि सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने नकल विहीन परीक्षा कराने और केंद्र पर ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को आई कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिक आई कार्ड जरूर लगाएं। सभी परीक्षार्थियों की तलाशी सही ढंग से ली जाए। बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतया वर्जित है। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button