चंदौली। कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी निखिन टी फुंडे ने बकायेदारों से वसूली, वाहनों पर कार्रवाई आदि के बाबत विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने रायल्टी जमा न करने वाले ईंट भट्टा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कर-करेत्तर व राजस्व की विभागवार समीक्षा में वसूली संतोषजनक नहीं मिली। इस पर जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रवर्तन, खनन विभाग एवं समस्त उपजिलाधिकारीगण वाहनों की चेकिंग के लिए प्रभावी अभियान चलाएं। खनन विभाग अनाधिकृत भट्ठों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे। ईंट भट्ठा संचालकों से रायल्टी जमा कराई जाए। जो संचालक रायल्टी जमा करने में आनाकानी करते हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। बड़े बकायेदारों पर अभियान चलाकर वसूली सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए। उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध निस्तार पर जोर दिया। बैठक में एडीएम उमेश मिश्रा के साथ ही एसडीएम व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।