चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

chandauli news: चकिया पहुंचे डीएम निखिल टीकाराम, न्यायालय परिसर में गंदगी देख हुए नाराज, बूथों का भी लिया जायजा, स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मुरली श्याम

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे शनिवार को चकिया पहुंचे। न्यायालय परिसर के निरीक्षण सहित निकाय चुनाव के लिए बने स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया। बूथों पर पहुंचकर व्यवस्था देखी और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

गंदगी देख डीएम हुए नाराज
चकिया मुंसफ कोर्ट न्यायालय परिसर के निरीक्षण के दौरान गंदगी देख डीएम निखिल टीकाराम फंुडे खासे नाराज हुए। अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम को तत्काल पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने सहित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। न्यायालय परिसर में लगे टीन शेड की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। कहा कि न्यायालय परिसर में गंदगी नहीं रहनी चाहिए। मच्छरों के बचाव के लिए दवा का छिड़काव कराएं। न्यायालय परिसर के गड्ढे भरने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने बूथों का जाना हाल
डीएम ने तहसील परिसर में निकाय चुनाव के लिए बनाए गए बूथांे का निरीक्षण किया। कहा कि चार मई को आदर्श नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए चुनाव होना है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सारी व्यवस्थाएं मतदान से पहले ही चुस्त और दुरुस्त कर ली जाएं। धूप को देखते हुए मतदान स्थल पर छांव के लिए टेंट की व्यवस्था की जाए तथा मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। मतदान के दिन बाजार बंद रहेंगे। मतदान स्थल से 200 मीटर की परिधि में किसी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं होगा।

डीएम ने देखी स्ट्रांग रूम की व्यवस्था
डीएम ने सावित्री बाई फूले डिग्री कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल का भी मुआयना किया। कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैयारियां पूर्ण कर लें। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि प्रत्याशी स्ट्रांग रूम को बाहर से देख सके। इस दौरान तहसीलदार वंदना मिश्रा मौजूद रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!