fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनता की फरियाद, अफसरों को दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर दी चेतावनी

चंदौली। चकिया तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 61 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को सुपुर्द किए गए। डीएम ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान केराडीह गांव से पहुंचे दंपति गुरु चंद चौहान और सविता देवी ने अपनी 25 वर्षीय दिव्यांग पुत्री बिंजू की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि बिंजू को पूर्व में दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही थी, लेकिन दोनों आंखों की पुतली न खुलने के कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है, जिससे वर्ष 2021 से पेंशन बंद हो गई है। यह तीसरी बार था जब दंपति अपनी समस्या लेकर समाधान दिवस में पहुंचे। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया कि पात्र दिव्यांग को हर हाल में पेंशन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

 

इसके अतिरिक्त, किसान नेता वीरेंद्र पाल और धीरेंद्र श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग एवं बंधी डिवीजन के अधिकारियों के कार्यालय और आवास में नियमित रूप से अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा शिकायत की स्थिति में संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर आवेदक से संवाद कर समाधान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीआरडीए परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, कृषि, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग समेत अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button