fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : DM ने भारतमाला और डीएफसीसीआईएल परियोजना भूमि अधिग्रहण की जानी प्रगति, 20 मार्च तक किसानों की सूची प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत माला परियोजना और डीएफसीसीआईएल के तहत भूमि अधिग्रहण की समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रभावित किसानों की भूमि के सत्यापन और लंबित मुआवजा वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि बचे हुए प्रभावित किसानों की जमीन का शीघ्र सत्यापन कर मुआवजा वितरण कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी लेखपाल द्वारा इस कार्य में लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में अब तक भुगतान नहीं हुआ है, वहां मार्च माह के अंत तक मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों की भूमि का सत्यापन कर 20 मार्च तक सूची तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जा सके। साथ ही, रिंग रोड और रेलवे थर्ड लाइन के तहत प्रभावित भूमि की रिपोर्ट तैयार कर भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। सरकारी भूमि, तालाब आदि को चिन्हित कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा, ओसी अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button