fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने उत्कृष्ट कार्य के किए स्वीप आईकान राकेश रोशन को किया सम्मानित, लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरुकता में बेहतर काम का मिला इनाम

चंदौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चंदौली जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वीप आईकॉन राकेश रौशन को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राकेश रोशन ने मतदाता जागरुकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

डीएम ने कहा कि राकेश रौशन ने चंदौली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया था, जिले में ये अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। जिले के चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश रौशन जनपद के स्वीप आईकॉन हैं। इनकी ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में जिले के दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, थर्ड जेंडर मतदाताओं के साथ ही सामान्य मतदाताओं को भी रैलीयों, संगोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली आदि के जरिये जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले का मतदान प्रतिशत 60.34 प्रतिशत रहा, जो सातवें चरण के बारह जिलों में हुए मतदान में सर्वाधिक था। इसके पूर्व विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 और विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में भी स्वीप आइकॉन के रूप में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इन्होंने अपना विशेष योगदान दिवा था। राकेश रौशन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व राज्यपाल महामहिम राम नाईक और वर्तमान राज्यपाल उत्तर प्रदेश महामहिम आनंदीबेन पटेल के हाथों उत्तर प्रदेश सरकार के चार राजकीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है।

 

Back to top button