fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने तीन एसडीएम का कार्यक्षेत्र बदला, दिव्या ओझा को सदर तहसील की जिम्मेदारी, आलोक कुमार को नौगढ़ भेजा

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने तीन एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नौगढ़ की उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा को स्थानांतरित कर सदर तहसील का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर के पद पर रहे आलोक कुमार को नौगढ़ भेजा गया है। उनके स्थान पर डीएम ने विराग पांडेय को अतिरिक्त उपजिलाधिकारी और प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

 

दिव्या ओझा पूर्व में चकिया और चहनिया में भी प्रशासनिक दायित्व निभा चुकी हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह के तबादले के बाद सदर तहसील में उपजिलाधिकारी का पद खाली था, जिसे अब एक बार फिर महिला अधिकारी की नियुक्ति से भरा गया है। कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत आलोक कुमार को नौगढ़ का नया उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, नौगढ़ में तैनात तहसीलदार अनुराग सिंह का स्थानांतरण सदर तहसील में कर दिया गया है, जबकि सुरेश चंद्र शुक्ला को नौगढ़ का नया तहसीलदार बनाया गया है।

 

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में विराग पांडेय को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी और प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वे जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में कलेक्ट्रेट का कार्यभार संभालेंगे और साथ ही आहरण-वितरण तथा डिप्टी कलेक्टर से संबंधित सभी कार्य भी देखेंगे।

Back to top button