
चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को बलुआ गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी देखी। वहीं अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोलीं, मौनी अमावस्या स्नान के मद्देनजर घाट पर बैरिकेडिंग, खोया-पाया केंद्र, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जाए। हर वक्त गोताखोरों की तैनाती रहे। किसी तरह की कमी मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है।

डीएम ने कहा कि घाट पर डबल बैरिकेडिंग कराएं। लाउडस्पीकर, लाइट की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, अलाव सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सभी संपर्क मार्गों का बेहतर सफाई/मरम्मत अभिलंब कराने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग घआट पर साफ-सफाई के साथ ही अस्थाई शौचालय का प्रबंध सुनिश्चित करे। अधिशासी अभियंता जल निगम शुद्ध पेयजल, और पानी के टैंकर की व्यवस्था कराएंगे। स्नान के दौरान निर्बाध प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग की ओर से घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर दिशासूचक लगवाए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम व मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि एंटीवेनम दवा सहित जनरली दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखा जाए। कोविड संबंधित जानकारी व मेडिसीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। एम्बुलेंस भी हर वक्त उपलब्ध रहे। एसडीएम खाद्य सामग्री की सैम्पलिंग कराएं। पर्याप्त संख्या में डस्टबिन जगह जगह रखे जाएं। ताकि गंदगी न होने पाए। अग्निशमन विभाग को फायर ब्रिगेड वाहन के साथ मेले के दौरान पूरी टीम मौजूद रहने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम/ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन जगहों पर श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के जगह पर साफ-सफाई, शौचालय व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के बाबत मातहतों को निर्देशित किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।