fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम व एएसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद, निस्तारण का दिया निर्देश

चंदौली। थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व एएसपी ने बबुरी और अलीनगर थाना में लोगों की फरियाद सुनी। वहीं चकिया कोतवाली में सीओ रघुराज ने समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में अधिकांश मामले राजस्व से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

 

डीएम ने शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि राजस्वकर्मी व पुलिस शिकायतों को चिह्नित कर टीम गठित कर इनकी जांच कराएं और गुणवत्तापूर्ण तरीके से इनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने थानों की शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि पक्की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्रों में शिथिलता न बरतें, प्रकरण पर गंभीरता व निष्पक्षता से कार्रवाई करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। जमीन संबंधी मामलों के निस्तारण में व्यवधान उत्पन्न  करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। उधर चकिया कोतवाली में नायब तहसीलदार, सीओ रघुराज ने लोगों की समस्या सुनी। अधिकारियों ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

Back to top button