चंदौली। कर-करेत्तर की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। डीएम निखिल टी फुंडे ने अफसरों को हिदायत दी कि हर हाल में वसूली का लक्ष्य पूरा होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व वसूली कम होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहें। एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि ग्रामों के भ्रमण के दौरान सम्बन्धित बड़े बकायेदारों से राजस्व की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर, चकिया व नौगढ़, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, आबकारी अधिकारी, मंडी सचिव, तहसीलदारगण, कर एवं करेत्तर विभागों से सम्बन्धित अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।