चंदौली। रबी सीजन में टेल के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों की सिल्ट सफाई कराई जा रही है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नरायनपुर मुख्य नहर के बाएं बैंक से निकलने वाली धानापुर राजवाहा तथा वाजिदपुर माइनर के सिल्ट सफाई/स्क्रैपिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिल्ट के डिस्पोजल को आउटर स्लोप पर डिस्पोजल करने के निर्देश दिए। ताकि दोबारा सिल्ट बहकर नहर में न जमा होने पाए। उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ नहरों की सिल्ट सफाई कराने की हिदायत दी। वहीं लापरवाही अथवा अनियमितता पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता मूसाखांड मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता सुधीर कुमार ओझा, जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार सिंह तथा जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।