fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : नर्सिंग होम व पैथालाजी सेंटर में डिस्प्ले बोर्ड अनिवार्य, चिकित्सक, नर्स और कर्मियों की डिटेल करनी होगी अंकित

चंदौली, निजी अस्पताल, डिस्प्ले बोर्ड
  • सचिव की ओर से पत्र भेजकर किया गया निर्देशित सीएमओ ने अस्पताल संचालकों को दिया 15 अप्रैल तक समय आदेश का पालन न करने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई
  • सचिव की ओर से पत्र भेजकर किया गया निर्देशित
  • सीएमओ ने अस्पताल संचालकों को दिया 15 अप्रैल तक समय
  • आदेश का पालन न करने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई

 

चंदौली। शासन ने निजी नर्सिंग होम, पैथालाजी सेंटर, डेंटल क्लिनिक में डिस्प्ले बोर्ड लगवाना अनिवार्य होगा। इस पर चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की डिटेल अंकित करनी होगी।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है। चिकित्सालय/परिसर में चिकित्सा इकाई (Health Facility) का रजिस्ट्रेशन नंबर, संचालक का नाम, बेड की संख्या, औषधि की पद्धति एवं चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं तथा चिकित्सा कर्मचारिवृद (चिकित्सक, नर्स आदि) का विवरण 5X3 (15 वर्गफट) का एक डिस्प्ले बोर्ड जिसका बैकग्राउण्ड पीला एवं फॉरमेट-हिन्दी अक्षर रंग काला के अनुसार स्पष्ट अक्षरों में अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त निजी नर्सिंग होम/चिकित्सालय / क्लिनिक/पैथालाजी सेन्टर/एक्स-रे सेन्टर/डेन्टल क्लीनिक/फिजियोथेरेपी सेन्टर व चिकित्सकीय प्रतिष्ठान 15 अप्रैल तक डिस्प्ले बोर्ड प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण/ छापेमारी के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बिना पंजीकरण/नवीनीकरण एवं बिना डिस्प्ले बोर्ड प्रदर्शित कराए अस्पतालों का संचालन पाया गया तो संचालक के विरूद्ध मेडिकल काउन्सिल एक्ट 15 (2) के तहत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Back to top button