fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: ट्रैक्टर से कुचलकर दिव्यांग की मौत, पुलिस ने नशे में धुत चालक को हिरासत में लिया

चंदौली। अलीनगर कस्बा स्थित जामा मस्जिद के पास मंगलवार की शाम सड़क पार कर रहे दिव्यांग युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। नशे में धुत चालक को हिरासत में लेने के साथ ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया गया।

 

अलीनगर वार्ड नंबर नो मुगलचक निवासी स्व असलम का बड़ा पुत्र जुबेर फारूकी 35 वर्ष रोज की तरह मंगलवार को भी रेलवे स्टेशन पर गुटखा मूंगफली आदि बेचने के लिए गया था। ऑटो से जामा मस्जिद के पास उतरा और पैदल सड़क पर कर रहा था। इसी दौरान चकिया तिराहा से अलीनगर की तरफ छड़ लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर सहित चालक को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां खुशबू निशा, छोटा भाई परवेज फारूकी व निजाम फारूकी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चर्चा यह भी रही कि नो एंट्री के बावजूद ट्रैक्टर-ट्राली वार्ड में जा रही थी।

Back to top button