
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी मंजे कुमार के नौ वर्षीय पुत्र विशाल का 29 जनवरी को सारनाथ क्षेत्र के वैष्णो नगर कॉलोनी से किसी अज्ञात ने अपहरण कर लिया। बाद में बदमाशों ने एक पत्र फेककर मजदूर मंजे से 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की। रकम नहीं देने पर मासूम की हत्या कर शव क्षेत्र में ही एक फूलों के खेत में फेक दिया। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसएसपी अमित पाठक ने मौका मुआयना करने के साथ ही घटना के बाबत जानकारी ली।
बीते 29 जनवरी को वैष्णो नगर कालोनी से बदमाशों ने विशाल को अगवा कर लिया। थोड़ी देर बाद घर पर एक पत्र फेक दिया जिसमें लिखा था कि वाराणसी के चैबेपुर थाना क्षेत्र में विशाल को लेकर जा रहा हूं। एक घंटे के अंदर 50000 दे दो वरना इसे मौत के घाट उतार देंगे। परिजनों ने इसकी सूचना सारनाथ थाना और पुरानापुल चाौकी पर दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि सोमवार को पैगंबरपुर क्षेत्र स्थित फूलों के खेत में मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई।