चंदौली। जिला विद्युत कमेटी की मीटिंग सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें बिजली की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जिले में विद्युत सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जिले के 10 फीडरों पर पुराने और जर्जर तारों को बदलकर आधुनिक केबल रहित तार और नए पोल लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 8 फीडरों का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष फीडरों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि इस बैठक से गायब रहे।
सांसद ने विद्युत विभाग के एसी को ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को इस समय बिजली की विशेष आवश्यकता है, इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की बिजली समस्या होने पर उसे तुरंत ठीक कराया जाए। रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने आदिवासी गांवों में बिजली पहुंचाने का मुद्दा उठाया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वनांचल क्षेत्र के 17 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां अनुमति मिलने के बाद प्राथमिकता के आधार पर बिजली पहुंचाई जाएगी। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह ने भी बिजली की समस्याओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों से उन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बैठक के दौरान विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का समय पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को बिजली से जुड़े कार्यों की जानकारी नियमित रूप से दी जाए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, चेयरमैन नगर पंचायत चंदौली तथा अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।