
तरूण भार्गव
चंदौली। शिकारगंज क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का रेला उमड़ेगा। भक्त भोलेनाथ का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मागेंगे। महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही सीसीटी टीवी कैमरे के जरिए धाम व मेला क्षेत्र में नजर रखी जाएगी।
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ दूल्हा बनेंगे। जागेश्वनाथ धाम में बाबा के ब्याह की तैयारी पूरी कर ली गई है। भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। साथ ही भोर से लेकर देर शाम तक भक्तों के दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। सीओ रघुराज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। मनचलों पर विशेष निगरानी की जाएगी। आराजकता फैलाने वालों को पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि दर्शनार्थी क्रमबद्ध होकर भगवान शिव का दर्शन पूजन करेंगे। मेला की भी तैयारी हो चुकी है। 20 सीसीटीवी कैमरे से मंदिर व मेला क्षेत्र की निगरानी होगी। वालंटियर भी श्रद्धालुओं की मदद करेंगे। ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती साफ-सफाई से लेकर मेले की व्यवस्था संभालने में योगदान दे रहे हैं। मेला में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन रात आठ बजे से बिरहा का आयोजन किया जाएगा। गाजीपुर के देवालाल यादव और प्रयागराज की प्रियंका माधुरी गायन प्रस्तुत करेंगे।
मंदिर से दूर रोके जाएंगे वाहन
अहरौरा शिकारगंज तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए निवासगंज एयरटेल के बगल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चकिया की तरफ से आने वाली वाहनों के लिए बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर से 200 मीटर दूर बाबा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के बगल में चार पहिया वाहन एवं दो वाहन की पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। इससे ट्रैक्टर-ट्राली मुजफ्फरपुर पौधशाला के बगल में रुक दिया जाएगा। सिकंदरपुर फिरोजपुर से वाहन की पार्किंग की व्यवस्था बाबा जागेश्वरनाथ महाविद्यालय के पहले ही किया गया है।