
चंदौली। यूपीपीएसी की परीक्षा में एससी कैटेगरी में 36वां स्थान प्राप्त कर चंदौली के चंद्रप्रकाश गौतम एसडीएम बने हैं। सदर ब्लाक के भदौलिया गांव निवासी चंद्रप्रकाश का पंचायत मित्र से एसडीएम बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है। 2019 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी से सिलसिले में दिल्ली गए। वहां से प्रयागराज आए और अंत में वह मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए वर्षों से मेहनत कर रहे थे।
भदौलिया गांव निवासी शंभू नाथ के पुत्र चंद्रप्रकाश गौतम अपनी ग्राम पंचायत भटपुरवा के पंचायत मित्र चुने गए। इन जिम्मेदारियों के बाद भी अध्ययन जारी रखा। वर्ष 2013-14 में पंचायत मित्र पद से इस्तीफा देकर पीसीएस परीक्षा की तैयारियों में जुट गए। प्रयागराज जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद 2019 में दिल्ली चले गए। चंद्रप्रकाश गौतम ने तीसरे प्रयास में यूपीपीएसी की परीक्षा उत्तीण कर ली। चंद्रप्रकाश ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में काफी रुचि है। एसडीएम बनकर अपना यह अभियान जारी रखूंगा। चंद्रप्रकाश गौतम की इस सफलता से परिवार ही नहीं बल्कि गांव और क्षेत्र के लोग भी गदगद हैं।