चंदौली। चकिया के वार्ड नंबर चार स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बुधवार को प्लान इंडिया द्वारा ‘डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में प्लान इंडिया के अधिकारियों ने बच्चों को साफ-सफाई की अहमियत बताई, जिसमें नियमित रूप से हाथ धोने, स्वच्छ जल का सेवन करने और आसपास की स्वच्छता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया गया।
चकिया प्रभारी शैलेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। स्वच्छता से ही बीमारियों से बचाव संभव है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।” उन्होंने बताया कि नियमित साफ-सफाई, शौच के बाद और भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने जैसी आदतों से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को निशुल्क डेटॉल साबुन और हैंडवॉश का वितरण किया गया। साथ ही, बच्चों को हैंडवॉश के विभिन्न चरणों का अभ्यास कराया गया ताकि वे सही ढंग से हाथ धोने की आदत डाल सकें और स्वच्छता के महत्व को समझ सकें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश सिंह और प्लान इंडिया के चकिया प्रभारी शैलेश सिंह के साथ रजनी जयसवाल, सुनील कुमार, और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।