
चंदौली। पड़ोसी देशों में कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं। खासतौर से चीन व जापान में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को अलर्ट कर दिया है। लोग इस पर किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं। सीएमओ डा. वाईके राय ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
सीएमओ ने कहा कि पड़ोसी देशों में कोविड-19 मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऐसे में भारत सरकार ने सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। लोग बार-बार साबुन से हाथ धोएं, 02 गज की दूरी बनाकर रखना, मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। जिन लोगों को बुखार या खांसी अथवा श्वसन सम्बन्धित परेशानी है, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांकर कोविड- 19 की मुफ्त आरटीपीआर/एन्टीजेन टेस्ट अवश्य कराएं। किसी भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी की स्थिति में आईसीसीसी (एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर) के 24X7 क्रियाशील हेल्पलाइन नंबर 05412-260084, 260230, 260738, 260101, 260102, 260107, 260108, 260110, 260111, 260112, 260118, 260119 पर संपर्क कर सकते हैं।