fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली में उठी देवरिया नरसंहार के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग, मृतकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

चंदौली। देवरिया में हुए नरसंहार से समाज विशेष के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। जिला मुख्यालय स्थित राम जानकी मठ मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।

 

शोक सभा में उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवार को शक्ति प्रदान करने तथा मृत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। वरिष्ठ बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि देवरिया में हुआ नरसंहार काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इससे सरकार व समाज के लोगों पर गलत असर पड़ता है। कहा कि पीड़ित परिवार ढांढस बंधाने के लिए आगामी आठ अक्तूबर को जिले से प्रतिनिधिमंडल देवरिया जाएगा। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। उपस्थित लोगों ने दोषियों को कड़ी से कडी सजा देने की मांग की। साथ ही परिवार के लोगों को संरक्षण के साथ-साथ उनके भरण पोषण की सारी व्यवस्था हम समाज के लोग द्वारा करने की जरूरत है। इस अवसर पर जितेंद्र पांडेय, अभय शंकर पांडेय, संपूर्णानंद पांडेय, शैलेंद्र पांडेय कवि, दिनेश मिश्रा, बृजेश तिवारी, कुंज बिहारी पांडेय, अलख तिवारी आदि मौजूद रहे।

Back to top button