चंदौली। पीडीडीयू नगर में सिक्स लेन निर्माण की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी निखिल टी. फुंटे से मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुगलसराय में जाम की समस्या को देखते हुए सिक्स लेन निर्माण की मांग दोहराई।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि पुराना जी.टी. रोड (राज्य मार्ग संख्या-120) से न केवल चंदौली जिले के लोग बल्कि बिहार के लाखों यात्री प्रतिदिन वाराणसी आते-जाते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित प्रमुख रेलवे जंक्शन के कारण यहां भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, जिससे रोजाना भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम में एंबुलेंस और स्कूली बसें फंसने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के मोहनसराय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर होते हुए चकिया मार्ग तक 11.235 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। हालांकि, गुरुद्वारा से चैनेज 28 से 29 तक (मुगलसराय बाजार क्षेत्र) केवल फोरलेन ही बनाया जा रहा है, जबकि यह क्षेत्र जाम की दृष्टि से सबसे संवेदनशील है। यदि इसे सिक्स लेन में परिवर्तित नहीं किया गया, तो जाम की समस्या जस की तस बनी रहेगी।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि राजमार्ग संख्या 120 के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी की 110-110 फीट की भूमि उपलब्ध है, जिस पर आसानी से सिक्स लेन और सर्विस रोड बनाया जा सकता है। लेकिन कुछ लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली हैं, जिसे प्रशासन हटाने में असफल रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस अवैध कब्जे को हटाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंटे ने बताया कि वर्तमान में जो कार्य चल रहा है, वह यथावत रहेगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि शासन को सुभाष पार्क से गंजी प्रसाद चकिया तिराहा तक फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। इस संबंध में वे लखनऊ में प्रमुख सचिव और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे ताकि इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में सोनू सिंह राजपूत, अजय यादव, पवन सिंह और योगेश अभि सहित अन्य लोग शामिल रहे।