fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हाईवे किनारे नाली निर्माण की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चंदौली। सैदपुर तीरगांव मारूफपुर वाया सकलडीहा-चहनियां मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे के किनारे मथेला गांव के सामने नाली निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी बिपिन पांडेय के नेतृत्व में सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसडीएम से वार्ता कर अपनी समस्या बताई। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को विवश होंगे।

 

मंगलवार को ग्रामीण लामबंद होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और हाईवे किनारे जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराने की अपील की। समाजसेवी बिपिन पांडेय ने बताया कि गांव की आबादी घनी है, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर जल्द नाली का निर्माण नहीं हुआ, तो गांव जलभराव की समस्या से जूझेगा

 

ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। समस्या के समाधान की गुहार लगाते हुए, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द नाली निर्माण कराने की मांग की।

 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आगे वृहद आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में उदय प्रताप सिंह, छोटे लाल विश्वकर्मा, सुभाष मौर्या, रवि विश्वकर्मा, हामिद, जावेद अली, श्याम सुंदर मौर्य, सुन्नत अली, शाहिद अंसारी, निखिल त्रिपाठी सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 

Back to top button