fbpx
चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

chandauli news: दिल्ली के मंत्री ने चंदौली में किया रोड शो, प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

चंदौली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में खाद्य एवं वन मंत्री इमरान हुसैन शनिवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने रोड शो किया और पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा।

मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है, जबकि आम आदमी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी प्यार की राजनीति करती है। इसीलिए आज आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। इमरान हुसैन ने कहा कि आप सभी लोग बिना डरे मतदान करें। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय ने कहा की चंदौली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होने जा रही हैं। पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव कहा कि आम आदमी पार्टी सभी धर्म सभी जातियों की पार्टी है इसीलिए आम आदमी पार्टी पहाड़ों से लेकर मैदानों तक फैल रही है। आज आप की दो राज्यों में सरकार बन चुकी है और आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अबकी बार चंदौली में झाड़ू चलेगी, गंदगी की सफाई होगी और भ्रष्टाचार की भी विधिवत सफाई होगी। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव राजकुमार खरवार, श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार तिवारी आदि रहे।

Back to top button