- चकिया ब्लाक के महादेवपुर कला गांव का मामला, प्रधान ने की अनियमितता सरकार की महात्वाकांक्षी चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट, पैसे की हो रही बंदरबांट बीडीओ बोले, संज्ञान में नहीं था मामला, अब जांच कर करेंगे कठोर कार्रवाई
- चकिया ब्लाक के महादेवपुर कला गांव का मामला, प्रधान ने की अनियमितता
- सरकार की महात्वाकांक्षी चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट, पैसे की हो रही बंदरबांट
- बीडीओ बोले, संज्ञान में नहीं था मामला, अब जांच कर करेंगे कठोर कार्रवाई
चंदौली। चकिया ब्लाक के महादेवपुर कला ग्राम पंचायत में मनरेगा में एक मुर्दा भी काम कर रहा है। दो साल पहले मृत व्यक्ति को अभी भी जिंदा दिखाकर हाजिरी लगाई जा रही है। वहीं टनाटन खाते में पेमेंट भी हो रहा है। मनरेगा की साइट को खंगालने पर यह हेराफेरी उजागर हुई। इसमें ग्राम प्रधान की ओर से अनियमितता सामने आई है।
महादेवपुर कला गांव निवासी शारदा की दो साल पहले ही मौत हो गई, लेकिन मनरेगा में उनका नाम अभी भी चल रहा है। मामला संज्ञान में आने पर मनरेगा की साइट पर अटेंडेंस देखी गई तो दो वर्ष पूर्व मृत शारदा की हाजिरी हाजिरी लगी पाई गई। इससे ग्रामीण व अन्य लोग हैरत में पड़ गए। मामला ग्रामीणों में अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार ग्राम प्रधान की ओर से मनरेगा में कार्य कराया जा रहा है। मृत व्यक्ति के साथ-साथ मनरेगा में कार्य न करने वाले व्यक्तियों का भी फर्जी मास्टरों निकालकर उनके खातों में रकम भेजी जा रही है। पैसा आने के बाद 10 प्रतिशत कमीशन देकर पूरे धन का बंदरबाट करने का कार्य किया जाता है। शारदा का औरत के साथ ज्वॉइंट खाता है। इस खाते में भी पैसा भेजकर बंदरबांट हो रही है। इस संबंध में चकिया बीडीओ का कहना रहा कि मामला संज्ञान में नहीं था। अब संज्ञान में आया है तो इसकी जांच कराकर प्रधान के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।