
चंदौली। लापरवाही और अधिकारियों से अभद्रता के साथ बात करने के आरोप में एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर ने महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की महकमे में खूब चर्चा है।
चकिया के मैनपुर क्षेत्र की लेखपाल रितु केशरी पिछले दिनों थाना दिवस में अनुपस्थित मिलीं। विभागीय कार्यों में लापरवाही के साथ-साथ अधिकारियों संग अभद्रता करने संबंधी शिकायतों की एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जांच कराई तो आरोपों की पुष्टि हो गई। सोमवार को लेटर जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोप यह भी है कि रितु केशरी का विभागीय कार्यों को लेकर रवैया सही नहीं रहता है। उनकी अनियमितता की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। इसके बाद अब एसडीएम में एक्शन लेते हुए कार्यवाही की है।
इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही के साथ अधिकारियों से अभद्रता से बातचीत करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर मैनपुर क्षेत्र की लेखपाल रितु केशरी को सस्पेंड किया गया है।