fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिसकर्मी की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव, मासूमों के सिर से उठा मां का साया

चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर तीन नई बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय विवाहिता का कमरे में फंदे से लटकता शव मिला। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतका का पति आरक्षी है, जो आजमगढ़ में तैनात है। महिला दो बच्चों के साथ रहती थी। थाना प्रभारी शेषधर पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

संगीता की शादी 15 वर्ष पहले संजय मौर्य से हुई थी। संजय आजमगढ़ जनपद में बतौर सिपाही तैनात हैं। संगीता दो बच्चों के साथ अलीनगर के वार्ड नंबर तीन नई बस्ती में रहती थी। शुक्रवार की रात संगीता का फोन नहीं उठने पर भाई घर पहुंचा तो मेन गेट बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो भाई बाउंड्रीवाल फांदकर भीतर घुसा। कमरे में बहन का फंदे से लटकता शव देखकर सन्न रह गया। सूचना के बाद थाना प्रभारी शेषधर पांडेय फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।

Back to top button