चंदौली। सकलडीहा कोतवाली (sakaladiha) क्षेत्र के छित्तमपुर गांव निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा का गांव के ही सिवान में कुएं में उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा पिछले चार दिन से घर से लापता थी, परिजन खोजबीन कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विनय सिंह, सीओ राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छित्तमपुर गांव के दीपक यादव के दो पुत्र मंजीत, कुलदीप और 14 वर्षीय पुत्री निधि थी। निधि स्वामी विवेकानंद ज्ञानदीप टेकापुर स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार पिछले कई दिन से मानसिक रूप से परेशान थी। बुधवार की सुबह भोजन के बाद स्कूल जाने की बात कहते हुए घर से निकल गई। स्कूल की छुट्टी होने पर घर नहीं पहंुचने पर परिजन परेशान होकर खोजबीन में जुट गए। पता नहीं चलने पर कोवताली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार की सुबह गांव की एक महिला सिवान में स्थित कुएं के पास उपला पाथने के लिए गई तो उतराया शव देख चिल्लाने लगी। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी विनय सिंह, सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। छात्रा का शव देख पिता माता लक्ष्मीना देवी सहित भाईयों का रोते रोते बुरा हाल था। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि छात्रा का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह साफ हो जाएगी।